logo-image

एक साल में ही फ्लेक्सी फेयर से रेलवे ने कमाए अतिरिक्त 540 करोड़ रुपये

रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर योजना के तहत एक साल के भीतर 540 करोड़ रूपये का अतिरिक्त रेवन्यू कमाया है।

Updated on: 06 Aug 2017, 02:34 PM

highlights

  • रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर योजना के तहत एक साल के भीतर 540 करोड़ रूपये का अतिरिक्त रेवन्यू कमाया
  • टिकट कैंसिल कराये जाने से साल 2016-17 में कुल 1400 करोड़ रुपये की कमाई की

नई दिल्ली:

रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर योजना के तहत एक साल के भीतर 540 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवन्यू कमाया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 'इस योजना को खत्म करने का कोई विचार नहीं है।'

पिछले साल ये स्कीम 9 सितंबर को राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन पर लागू हुई थी। इस फेयर सिस्टम के तहत जैसे-जैसे ट्रेनों में सीटे भरती जाएगी, उसके किराए में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी होती जाएगी।

अधिकारी ने बताया, 'हमने फ्लेक्सी किराया से कमाया है और इसे बंद करने का कोई कारण नहीं है। बल्कि इस योजना को लॉन्च करने के बाद हमने इन ट्रेनों में 85000 अतिरिक्त यात्री पाये है। इससे साफ है कि यात्रियों को भी इस योजना से कोई समस्या नहीं हैं।'

इसे भी पढ़ें: दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर होगा मुगलसराय स्टेशन, केंद्र ने योगी सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

अधिकारी के अनुसार रेलवे ने सितंबर 2016 से 30 जून 2017 तक 540 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की। इस योजना की लगातार समीक्षा की जाती रहती है।

रेलवे ने टिकट कैंसिल कराये जाने से साल 2016-17 में कुल 1400 करोड़ रुपये की कमाई की है। रेलवे की ये कमाई पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है। नवंबर 2015 से टिकट कैंसिल कराने की फीस को दोगुना करने के बाद से ही रेलवे को कैंसिल्ड टिकटों से मिलने वाली इनकम लगातार बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से साल 2016-17 में कमाए 1,400 करोड़ रुपये