logo-image

कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने कसी कमर, इस नई योजना से यात्रियों को भी होगा फायदा

रेल मंत्रालय ने कोहरे से प्रभावित इलाके से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड में कमी के लिए एक योजना की घोषणा की है। जिसमें यात्री को एडवांस कैंसिलेशन की सुविधा इसलिए उपलब्ध करवाई जा रही है।

Updated on: 30 Nov 2017, 09:47 AM

नई दिल्ली:

ठंड के दस्तक देने के साथ ही रेलवे पर कोहरे का भी असर दिखने लगा है। खासकर, ट्रेनों के आवागमन पर काफी असर पड़ रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने प्रभावित इलाकों में ट्रेन के कैंसल होने और उनकी संख्या को लेकर एक खास योजना तैयार की है।

यह योजना 1 दिसंबर 2017 से या फिर 13 फरवरी 2018 तक लागू किया जाएगा।

इसके तहत काफी पहले ही ट्रेनों के कैंसल करने की सूचना दी जाएगी ताकि यात्री उसी के हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों को किराए की पूरी धनराशि वापस दिया जायेगा। यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति को चेक करना होगा। लेकिन गाड़ियों की आवागमन संबंधित जानकरी उनके मोबाइल नंबर पर भी सूचित किया जायेगा।

बता दें कि कोहरे के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है जिस वजह से यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन की स्पीड काफी कम रहती है जिस वजह से उनके आवागमन में काफी देरी हो जाती है।

और पढ़ें: सोमनाथ विवाद: बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने राहुल को बताया 'जनेऊधारी हिंदू'