logo-image

रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, हर कोच में होगा सीसीटीवी, रेल सुरक्षा और नवीनीकरण है प्राथमिकता

नवनियुक्त रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा और नवीनीकरण पर ज़ोर देने की बात कही है। रेल मंत्री ने कहा है कि जहां भी जरूरत होगी रेल की पटरियों के नवीनीकरण और स्गिनलिंग प्रणाली में सुधार का कार्य किया जाएगा।

Updated on: 28 Sep 2017, 02:32 PM

नई दिल्ली:

नवनियुक्त रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा और नवीनीकरण पर ज़ोर देने की बात कही है। रेल मंत्री ने कहा है कि जहां भी जरूरत होगी रेल की पटरियों के नवीनीकरण और स्गिनलिंग प्रणाली में सुधार का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने यह बातें रेल भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, 'जिन मार्गो पर पटरियों के नवीनीकरण की जरूरत हैं, वहां इसके आदेश दे दिए गए हैं।'

इसके अलावा पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रालय ने रेल अधिकारियों को मौजूदा सिग्नलिंग प्रणाली में सुधार करने को कहा है। 

वहीं, रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक कोच और स्टेशन पर लगाए जाएंगे। 

इसके अलावा पीयूष गोयल ने बताया कि फ्लैक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की भी मंत्रालय जल्द समीक्षा करेगा।

रेल मंत्री ने कहा, 'मैंने सुना है कि लोग फ्लैक्सिबल किराया टिकट प्रणाली को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके मूल्य में कटौती की जाएगी। हम शीघ्र ही इस पर फैसला लेंगे।'

गौरतलब है कि रेल मंत्री ने यह कदम हाल में हुई कई रेल दुर्घटनाओं के बाद उठाया गया है।

बीते दो महीने में लगातार हुई कई रेल दुर्घटनाओं के बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।