logo-image

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल करेंगे अपने क्षेत्र अमेठी का दौरा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी का दो दिवसीय दौरा करेंगे।

Updated on: 11 Jan 2018, 04:24 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी का दो दिवसीय दौरा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे।

पिछले साल 16 दिसंबर को गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। उससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी इस पद को संभाल रही थीं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे।

बहरीन से वापस आने के बाद गांधी ने बुधवार को ट्विट करते हुए कहा, 'प्रेरित करने वाले और ज्ञानवर्धन करने वाली इस यात्रा के लिए बहरीन को शुक्रिया।'

राहुल बहरीन में रह रहे भारतीय अप्रवासियों के ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन रीजन (जीओपीआईओ) सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मंगलवार को भारत लौटे। यह सम्मेलन 8 जनवरी को था।

यह भी पढ़ें : भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने 51 लोगों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग भी शामिल