logo-image

राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, पूछा- देश जानना चाहता है कि आप 'चौकीदार' थे या 'भागीदार'

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में हुए कथित उछाल को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Updated on: 09 Oct 2017, 05:53 PM

highlights

  • गुजरात दौरे पर गए कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
  • राहुल गांधी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री 'चौकीदार' बने रहे या 'भागीदार' हो गए

नई दिल्ली:

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण की याद दिलाते हुए पूछा कि पीएम को यह बताना चाहिए कि वह इस मामले में चौकीदार थे या भागीदार।

राहुल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। 

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में देहरादून की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'आपने मुझे देश का चौकीदार बनाया है और जब मैं चौकीदारी का काम कर रहा हूं, तो कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है।'

मोदी ने कहा था कि मैं कालाधन और कालेमन के खिलाफ हूं और इसे समाप्त करके ही मानूंगा।

इससे पहले राहुल ने एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया था।

और पढ़ें: मोदी सरकार ने कहा- AMU से 'मुस्लिम', BHU से 'हिंदू' शब्द नहीं हटेगा

राहुल ने कहा सोशल मीडिया कैंपेन गुजरात 'पगला' गया है का जिक्र करते हुए कहा, 'गुजरात में विकास को क्या हुआ? ये कैसे पागल हुआ? ये झूठ सुन-सुन के पागल हो गया है।' 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'विकास पागल नहीं हुआ है। कांग्रेस का विकास नहीं हुआ है इस लिए कांग्रेस पगला गयी है।'

राहुल गांधी ने गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल 'फेल' है। ये गुजरात को मालूम है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, 'हम आपको अपने मने की बात नहीं बताएंगे। हम आपकी मन की बात सुनेंगे।'

और पढ़ें: राहुल बोले, गुजरात का विकास झूठ सुन कर हुआ 'पागल'