logo-image

'प्रोजेक्ट शक्ति' से कार्यकर्ताओं, नेताओं के बीच दूरी मिटेगी : राहुल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 'प्रोजेक्ट शक्ति' को लांच करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आम कार्यकर्ता भी अपनी बात आसानी से हाईकमान तक पहुंचा सकता है।

Updated on: 04 Jul 2018, 10:12 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 'प्रोजेक्ट शक्ति' को लांच करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आम कार्यकर्ता भी अपनी बात आसानी से हाईकमान तक पहुंचा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा, 'कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच की दीवार तोड़ने के लिए प्रोजेक्ट शक्ति लांच किया गया है। इसके पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक लांच किया जा चुका है। राजस्थान में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हमने दो लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ा है।'

राहुल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बाद इसे आमजनता के लिए भी खोला जाएगा। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर उनकी लड़ाई लड़ेगी।

और पढ़ें: किसानों को मोदी सरकार की सौगात, धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी

दरअसल, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कई बार नेताओं द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने की शिकायतें की थीं जिसके बाद इस प्रोजेक्ट के सहारे उनकी कसक दूर करने की कोशिश की गई है।

प्रोजेक्ट शक्ति के प्रभारी प्रवीन चतुर्वेदी के मुताबिक, '9702199911 नंबर पर वर्कर को अपना वोटर आईडी कार्ड एसएमएस कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे पार्टी हाईकमान से जुड़ जाएगा। हाईकमान सीधे उनकी बात सुनेगा और उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए तत्पर रहेगा।'

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दिल्ली सरकार की सलाह मानने को बाध्य हैं उपराज्यपाल