logo-image

नोटबंदी और GST बम मारकर मोदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, 8 नवंबर देश के लिए काला दिन: राहुल

राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी 'बम' मारकर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया।

Updated on: 30 Oct 2017, 09:37 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने कहा मोदी ने अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी और जीएसटी का बम मारा
  • राहुल ने कहा कि मोदी ने इन दोनों सुधारों की आड़ में देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी पार्टी महासचिवों के साथ अहम बैठक कर नोटबंदी और जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।

इसके बाद मीडिया से बातचीत में राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे दो बम मारकर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया।

राहुल ने कहा, 'मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर दो टारपीडो मारा है। पहला जीएसटी और दूसरा नोटबंदी। जीएसटी योजना अच्छी है लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया है।'

उन्होंने कहा, 'नोटबंदी की वजह से किसान परेशान है और सरकार 8 नवंबर को जश्न मनाएगी लेकिन कांग्रेस से काला दिवस मनाएगी।' 

इस बारे में न्यूज़ नेशन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपने रणनीति के मुताबिक भुगत रहा हैै देश नाम से अभियान चलाएगी। 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में गांधी ने कहा, '8 नवंबर भारत के लिए दुख का दिन है। पीएम मोदी राष्ट्र की भावना को समझ नहीं पाए। नोटबंदी बड़ी आपदा थी।'

नोटबंदी 'स्कैम ऑफ सेंचुरी', 8 नवंबर को 18 विपक्षी दल मनाएंगे काला दिवस- कांग्रेस

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। राहुल ने कहा, 'मोदी सरकार की दो बड़ी आर्थिक नीतियों नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को बेहद तकलीफ हुई है।'

राहुल ने जीएसटी की तारीफ की लेकिन उन्होंने इसे खराब तरीके से लागू किए जाने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने कहा, 'अच्छे आइडिया को कैसे भ्रष्ट किया जा सकता है जीएसटी इसका उदाहरण है। नोटबंदी और जीएसटी देश के लिए 2 बड़े झटके हैं।'

आगामी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल होने जा रहे हैं। पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था।

अलगाववादियों की धमकी के बीच SC में आज होगी 35A पर सुनवाई