logo-image

कांग्रेस को गर्व है कि प्रणब मुखर्जी के योगदान को सम्मान मिला: राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे खुशी है कि भूपेन हजारिका जी और नानाजी देशमुख जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.'

Updated on: 25 Jan 2019, 11:53 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसंघ विचारक नानाजी देशमुख, असमिया गायक भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर खुशी जताई और देश व समाज में इनके योगदान को सराहा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इन तीनों हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की. नानाजी देशमुख व भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिला है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे खुशी है कि भूपेन हजारिका जी और नानाजी देशमुख जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.'

इसे भी पढ़ें: भारत रत्न: जानें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बारें में ये Unknown Facts

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'भारत रत्न से सम्मानित होने पर प्रणव दा को बधाई. कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि हमारे अपनों में से एक व्यक्ति की सार्वजनिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके अपार योगदान को मान्यता और सम्मान मिला है.'

वहीं भारत रत्न मिलने पर  पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर देश की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा, 'मैं भारत की जनता के प्रति विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस सम्मान को ग्रहण करता हूं. मैंने हमेशा कहा है और फिर कह रहा हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उतना मिला है जितना मैंने दिया भी नहीं है.'