logo-image

राहुल गांधी ने मोदी सरकार का बनाया मजाक, मेक इन इंडिया को बताया 'फेक इन इंडिया'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार की योजना 'मेक इन इंडिया' का मजाक बनाया।

Updated on: 04 Jan 2018, 10:09 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार की योजना 'मेक इन इंडिया' का मजाक बनाया। राहुल गांधी ने निवेश में कमी के आंकड़ो को देखते हुए भारत में 'मेक इन इंडिया' को 'फेक इन इंडिया' प्रोग्राम बताया।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर हैशटेग के साथ ट्वीट किया कि भारत में 'फेक इन इंडिया' को अपडेट करने वाले लोग। #फेक इन इंडिया

उन्होंने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट भी टैग किया है जिसमें कहा गया है कि 13 साल में भारत में सबसे कम नया निवेश हुआ है और रुकी परियोजनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी (सीएमआईई) के प्रोजेक्ट-ट्रैकिंग डाटाबेस का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों द्वारा नई परियोजना की घोषणाएं दिसंबर तिमाही में 77,000 करोड़ रुपये की लागत के साथ 13 साल के निम्नतम स्तर तक पहुंच गया हैं।

हालांकि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने एक लाइनर के साथ कड़ा प्रहार कर रहे हैं।

और पढ़ेंः चारा घोटाले पर जज को मिली सिफारिशें, लालू को कहा- 'चिंता न करें, मैं सिर्फ कानून का पालन करूंगा'