logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर राहुल ने पीएम पर कसा तंज, कहा 'रुपये' को मोदी पर भरोसा नहीं

डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर 70.08 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'राष्ट्रीय मुद्रा का सर्वोच्च नेता पर से भरोसा उठ गया है।'

Updated on: 14 Aug 2018, 06:59 PM

नई दिल्ली:

डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर 70.08 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'राष्ट्रीय मुद्रा का सर्वोच्च नेता पर से भरोसा उठ गया है।'

गांधी ने एक ट्वीट में मोदी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें मोदी रुपये की गिरती कीमत पर पुरानी संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं। राहुल ने ट्वीट में कहा, 'रुपये ने सर्वोच्च नेता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, क्योंकि वह ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच चुका है। आप सर्वोच्च नेता का अर्थव्यवस्था पर मास्टरक्लास सुनें, जहां वह विस्तार से बता रहे हैं कि रुपया क्यों गिर रहा है।'

और पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया खुलासा, कहा- मैंने कर ली शादी, जानिए किससे...

लगभग पांच साल पहले मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि जिस तरीके से डॉलर मजबूत हो रहा है और रुपया गिर रहा है, 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बाजार में भारत टिक नहीं पाएगा। हमारा आयात और निर्यात इसे झेल नहीं पाएगा। यहां तक कि सरकार भी इसके सामने टिक नहीं पाएगी।'

और पढ़ें: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया तंज, कहा- कांग्रेस जो 70 साल में नहीं कर पाई, सरकार ने कर दिखाया

मोदी ने कहा था, 'और दिल्ली की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। प्रधानमंत्रीजी देश यह जानना चाहता है कि क्या कारण है कि केवल भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले गिर रहा है। मैंने हमेशा मांग की है और कहा है कि यह आर्थिक कारणों से नहीं हो रहा है, बल्कि यह भ्रष्ट राजनीति के कारण हो रहा है, जो दिल्ली से शुरू हुई है।'