logo-image

राहुल गांधी का BJP-RSS पर निशाना, कहा- धर्म जाति पर बांटते हैं देश, गुजरात में सामने आया 'दिवालियापन'

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए दौरे के दौरान भगवा पार्टी बीजेपी का 'पूर्ण दिवालियापन' सामने आ गया।

Updated on: 15 Dec 2017, 12:28 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए दौरे के दौरान भगवा पार्टी बीजेपी का 'पूर्ण दिवालियापन' सामने आ गया। उन्होंने कहा, 'जैसा प्रचार आगे बढ़ा, हमने बीजेपी का पूर्ण दिवालियापन सामने आ गया। वो एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे की ओर बदलते रहे।'

बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए गांधी ने कहा, 'पहले वो (बीजेपी) नर्मदा के बारे में बोले, उसके बाद ओबीसी के मुद्दे पर चले गए और इसके बाद विकास के मुद्दे पर चले गए और अंत में हमने एक तमाशा देखा।'

नरेंद्र मोदी को लक्ष्य बनाते हुए गांधी ने कहा, 'प्रचार के आखिरी दिन 3-4 दिनों में, प्रधानमंत्री सिर्फ अपने बारे में बोलते दिखे और पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) का अपमान करते रहे। सिर्फ यह था उनके पास।'

खत्म हुआ चुनावी रण, 18 को मोदी-राहुल की परीक्षा का नतीजा

गुजरात में अपने पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के आत्मविश्वास के साथ उन्होंने कहा, 'हम इन शक्तियों को हराने के लिए अच्छा कर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'यह शक्तियां हमारे सामने खड़ी नहीं हो पाएगी। इन शक्तियों की नींव बेहद कमज़ोर है। इन्होंने मार्केटिंग नीति और पैसा कमाया है। इसीलिए उनकी बुलंद आवाज़ लेकिन खोखली है। '

उन्होंने बीजेपी-आरएसएस पर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया। गांधी ने यह भी कहा कि वे केरल में पांव स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह हमारा कर्तव्य है कि न सिर्फ केरल में बल्कि देश में भी इन बलों से लड़ें।'

कांग्रेस नेता ने गुजरात के लोगों के साथ समय बिताने के बाद कहा, उन्होंने पिछले 22 वर्षों (बीजेपी शासन की) 'झूठ बोला है।'

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें