logo-image

बंगाल में अपने कार्यकर्ता की हत्या को लेकर बीजेपी जाएगी कोलकाता हाईकोर्ट

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पुरुलिया में दो कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर कहा है कि हमलोग कलकत्ता हाईकोर्ट जाएंगे।

Updated on: 05 Jun 2018, 12:10 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जानता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पुरुलिया में दो कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर हमलोग कलकत्ता हाईकोर्ट जाएंगे और अगर जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

पश्चिमी मिदनापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात को कहा। इस दौरान सीपीएम के तीन और तृणमूल कांग्रेस के एक और दो निर्दलीय पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, 'पुरुलिया में दो कार्यकर्ताओं की हत्या का सच जानने के लिए हमलोग जल्द ही हाईकोर्ट का रुख करेंगे, और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।'

इसे भी पढे़ेंः BJP दलित कार्यकर्ता की हत्या, पीठ पर लिखा- यही होगा हश्र

बता दें कि राज्य में हल के दिनों में दो बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। बीजेपी का आरोप है कि हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ है। हालांकि, टीएमसी इस हत्या में हाथ होने से इंकार किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें