logo-image

पठानकोट: संदिग्ध बैग में मिले सेना के 3 यूनिफॉर्म, हाई अलर्ट के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब के पठानकोट में मामून मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध बैग बरामद होने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बैग में रविवार रात 3 यूनिफॉर्म मिले हैं।

Updated on: 29 May 2017, 12:28 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के पठानकोट में मामून मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध बैग बरामद होने के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बैग में रविवार रात सेना के 3 यूनिफॉर्म मिले थे।

संवेदनशील इलाके में वर्दी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार तड़के जिले में विशेष रूप से भारतीय सैन्यअड्डे के पास तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैग की जांच की जा रही है।

गुरदासपुर जिले के दीनानगर में जुलाई 2015 और पठानकोट वायु सेना अड्डे पर जनवरी 2016 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखती है।

दोनों जिले की सीमाएं पाकिस्तान के साथ लगती हैं। दोनों जिले जम्मू एवं कश्मीर से भी सटे हैं।

पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए मुठभेड़ में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे। मुठभेड़ में सभी आतंकी भी मारे गए थे।

और पढ़ें: हिजबुल कमांडर सबजार के समर्थन में अलगाववादियों का 'मार्च टू त्राल', कश्मीर में कर्फ्यू जारी