logo-image

पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले, सिद्धू कपिल शर्मा शो के लिए अड़े तो बदला जा सकता है उनका मंत्रालय

कैप्टन सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री बनाया गया है।

Updated on: 22 Mar 2017, 06:16 PM

नई दिल्ली:

नवजोत सिंह सिद्धू के 'द कपिल शर्मा शो' में हिस्सा लेने के मामले में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर ये नियम के विरुद्ध हुआ तो उनका मंत्रालय बदला जाएगा। दरअसल बुधवार को कैप्टन अमरिंदर पीएम से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही।

पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर सिद्धू का टीवी शो में काम करना नियम के मुताबिक नहीं हुआ तो उनका मंत्रालय बदल दिया जाएगा। कैप्टन सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री बनाया गया है।

विरोधियों का कहना है कि सिद्धू मंत्री रहते हुए 'द कपिल शर्मा शो'का हिस्सा नहीं हो सकते। जिसपर सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि वह टेलिविजन इंडस्ट्री में 70-80 फीसदी काम छोड़ चुके हैं। वो सातों दिन सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक काम करते हैं। फिर शाम 6 बजे के बाद वो क्या करते हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।'

सिद्धू के मुताबिक उनका काम ऑफिस ऑफ प्रॉपिट के दायरे में नहीं आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मंत्री का कोड ऑफ कंडक्ट उसे किसी दूसरे बिजनस को करने से रोकता है।

इसे भी पढ़ेंः जाकिर नाईक को दिल्ली हाई कोर्ट से लगा झटका, खातों से लेन-देन पर रोक हटाने से इनकार

इसे भी पढ़ेंः ED ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की