logo-image

पुलवामा हमले को लेकर साध्वी प्राची का सिद्धू पर हमला, नार्को टेस्ट कराने की रखी मांग

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए वीभत्स हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के बचाव में दिए बयान को लेकर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने उनपर हमला बोला है

Updated on: 15 Feb 2019, 07:28 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए वीभत्स हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के बचाव में दिए बयान को लेकर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने उनपर हमला बोला है. उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, अब तक हिन्दुस्तान चुप था अब हिंदुस्तान आक्रोश में है. स्तिथि गंभीर है पूरे देश का माहौल ग़मगीन है. आतंकवादियों को चुन-चुन मारा नहीं जायेगा बल्कि पाकिस्तान को तबाह नहीं कर दोगे तब तक वो बाज नहीं आएगा.

कांग्रेस पर हमला को बोलते हुए कहा, ये जो कांग्रेस की ब्रांच पाकिस्तान के अन्दर चल रही है. हिंदुस्तान की सरकार को उसकी जांच करनी
चाहिये, ये मणिशंकर अय्यर क्या लेने जाता है पाकिस्तान के अन्दर , ये नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी के रिमोट राहुल गांधी के कहने पर पाकिस्तान जाते
है. इनकी जांच नहीं इनका नार्कोटेस्ट होना चाहिये और हिंदुस्तान के अन्दर जो ये गद्दार बैठे है.

सिद्धू पर भड़ास निकालते हुए साध्वी प्राची ने कहा, मेरे देश के 40 सैनिक शहीद हो गए और सिद्धू जैसे गन्दे लोग कह रहे है बातचीत करें , बात चीत नहीं होगी , ये लातो के भूत है बातों से नहीं मानेगे अब इनके साथ आर पार होनी चाहिये.

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान प्राची पुलवामा हमले को दर्दनाक घटने बताते हुए कहा, पाकिस्तान जाने वाले नेताओं का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. साध्वी प्राची ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं भारत मां के लाडले 40 जवानों को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित करती
हूं. पुलवामा में जो हमला हुआ है वो एक दर्दनाक घटना है. जो ये कायराना हमला हिंदुस्तान के सैनिको पर हुआ है , मोदी जी केवल एक ही इलाज है खून का बदला खून.