logo-image

पाकिस्तान से युद्ध की मांग कर रहा है देश, लेकिन क्या आप जानते हैं हमले के लिए कौन कितना है तैयार

देश की जनता सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रही है.

Updated on: 22 Feb 2019, 11:39 PM

नई दिल्ली:

14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. देश की जनता सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रही है. लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि अगर भारत पाक के साथ जंग होती है तो इसके लिए कौन कितना तैयार है. हालात को देखते हुए अगर भारत दुश्मन देश पाकिस्तान पर हमला करता है तो इसके बदले में पाकिस्तना शांत नहीं बैठेगा तो आइए जानते हैं दोनों देशों की वर्तमान तैयारी के बारे में कि कौन कितना तैयार है..

सैन्य बजट-
2018 में भारत ने 58 अरब डॉलर या जीडीपी (GDP) का 2.1 फीसदी सैन्य बजट के लिए आवंटित किया था. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) के मुताबिक, भारत के पास 14 लाख सैनिक हैं.

पिछले साल पाकिस्तान ने 11 अरब डॉलर या जीडीपी (GDP) का 3.6 फीसदी अपनी 6.5 लाख सैनिकों वाली फौज के लिए आवंटित किया था. 2018 में पाकिस्तान को 100 मिलियन डॉलर की विदेशी सैन्य मदद भी मिली थी.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्ट्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, 1993 से लेकर 2006 के बीच पाकिस्तान ने अपने सालाना सरकारी खर्च का करीब 20 फीसदी सेना पर खर्च किया. वहीं, 2017 में पाकिस्तान ने कुल सरकारी खर्च का 16.7 फीसदी सेना पर खर्च किया. SIPRI के मुताबिक, भारत का सैन्य खर्च 1993 से 2006 के बीच सरकारी खर्च का 12 फीसदी था. 2017 में यह 9.1 फीसदी था.

मिसाइल्स और न्यूक्लियर हथियार (Missiles and Nuclear Weapons)

भारत और पाकिस्तान दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न देश हैं. भारत के पास 9 तरह के ऑपरेशनल मिसाइल्स हैं जिसमें अग्नि-3 (3000-5000 किमी रेंज वाली) भी शामिल है.

CSIS के मुताबिक, चीनी मदद की बदौलत पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम में छोटी और मध्यम दूरी के हथियार हैं जो भारत के किसी भी हिस्से तक पहुंचने में सक्षम हैं. शाहीन-2 पाकिस्तान की सबसे ज्यादा रेंज (2000 किमी) वाली मिसाइल है.

SIPRI के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु बम हैं जबकि भारत के पास 130-140 परमाणु बम हैं.

सेनाओं में कौन कहां?

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज के मुताबिक, भारत के पास 14 लाख सैनिक हैं. इसके अलावा भारत के पास 3563 युद्ध टैंक, 3100 इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, 336 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 9719 तोप हैं.

वहीं पाकिस्तान की आर्मी में केवल 5.6 लाख सैनिक हैं जिनके पास 2496 टैंक, 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स, 4,472 तोप हैं.

वायु सेना (Air Force)

भारत के पास 814 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं. भारत की वायु सेना का संख्या बल (127,200) काफी मजबूत है लेकिन फाइटर जेट की कमी है. चीन और पाकिस्तान के खिलाफ दोतरफे हमले से बचाव के लिए भारत को 42 स्क्वैड्रन्स जेट, 750 एयरक्राफ्ट की जरूरत है. अधिकारियों के मुताबिक 2032 तक भारत के पास 22 स्क्वैड्रन्स होंगे.

IISS के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं यानी भारत के मुकाबले आधे एयरक्राफ्ट ही हैं. जिसमें चीनी F-7PG और अमेरिकी F-16 फाइटिंग फैल्कन जेट्स भी शामिल हैं. पाकिस्तान के पास ऐसे एयरक्राफ्ट भी हैं जो हवाई खतरों के प्रति आगाह कर सकते हैं.

नेवी की ताकत (NAVY)

भारतीय नेवी (Indian navy) के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 16 सबमरीन्स, 13 फ्रिगेट्स, 106 पैट्रोल और कोस्टल कॉम्बैट जहाज हैं. नेवी के पास 67,700 जवानों का दस्ता है जिसमें मरीन्स और नेवल एविएशन स्टाफ भी शामिल है. वहीं पाकिस्तान की समुद्री सीमा छोटी है और इसके पास 9 फ्रिगेट्स, 8 सबमरीन्स, 17 पेट्रोल और कोस्टल जहाज हैं.

इस बात में कोई संदेह नहीं कि अगर भारत-पाक युद्ध होता है तो दोनों देशों की सेनाओं के बीच कड़ा संघर्ष होना तय है. दूसरी तरफ भले ही पाकिस्तानी सेना का संख्याबल ठीक-ठाक हो लेकिन पाकिस्तान हथियारों के मामले में भारत के आगे कहीं नहीं टिकता.