logo-image

pulwama Attack : गुनहगारों को चुकानी पड़ेगी पुलवामा हमले की कीमत : अरुण जेटली

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है.

Updated on: 15 Feb 2019, 11:33 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. आज सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने CCS में हुई वार्ता के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को नहीं बख्शा जाएगा.

यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack : क्या उरी हमले की तरह मोदी सरकार ले पाएगी इसका बदला?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद कहीं ये बातें
बैठक में पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने को लेकर बातचीत हुई
सीसीएस के सभी फैसलों को यहां नहीं बता सकते
पाकिस्‍तान को आतंकवाद पर बेनकाब करेंगे
गुनहगारों को कीमत चुकानी पड़ेगी
अरुण जेटली ने कहा, हमले में पाकिस्‍तान का सीधा हाथ
भारत ने पाकिस्‍तान से मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है
मीटिंग में पुलवामा हमले पर गंभीर चर्चा हुई, शहीदों का शव लाने के लिए विमान रवाना हो गया है, पाकिस्‍तान को अलग थलग करने की कोशिश करेंगे
सीसीएस की बैठक में शहीदों के लिए मौन रखा गया.
थोड़ी ही देर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी मीडिया को ब्रीफ कर सकती हैं.
थोड़ी ही देर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा के लिए रवाना होंगे