logo-image

PULWAMA ATTACK : भारत ने पाकिस्‍तान से Most Favoured Nation का दर्जा वापस लिया: अरुण जेटली

आज सुबह 9:15 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई गई है. NIA अपनी फोरेंसिक टीम के साथ पुलवामा के लिए रवाना होगी. CCS की बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पुलवामा के लिए रवाना होंगे.

Updated on: 15 Feb 2019, 01:01 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. आज सुबह 9:15 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most Favoured Nation) का दर्जा वापस ले लिया. NIA अपनी फोरेंसिक टीम के साथ पुलवामा के लिए रवाना हो गई है. CCS की बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा चले गए हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CRPF के DG के साथ बैठक की. भूटान के दौरे पर गए गृह सचिव को बुला लिया गया है. अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, रूस, श्रीलंका सहित दुनिया के अधिकांश देशों ने हमले की निंदा की है. पढ़ें हमले के बाद क्‍या-क्‍या हुआ:

फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kasmir) में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए हैं... और पढ़ें 

पुलवामा हमले में 42 जवान शहीद, गृहमंत्री ने CRPF के डीजी के साथ बैठक की

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के डीजी के साथ बैठक की. डीजी आरआर भटनागर ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. हाईलेवल बैठक में कई और अधिकारी शामिल रहे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक से भी बातचीत की... और पढ़ें 

पुलवामा हमले में जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : PM नरेंद्र मोदी 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की. पीएम ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घिनौना कृत्य है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.' ...और पढ़ें 

जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, इन 42 CRPF जवानों ने दी शहादत

जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 42 जवान शहीद हो गए. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आत्मघाती हमलवार ने पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. कश्मीर के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले में देश भर के कई हिस्सों से कश्मीर पहुंचे जवानों नें अपने वतन के लिए बलिदान दे दिया... और पढ़ें 

पुलवामा हमले पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बताया कायराना हरकत

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बहादुर सुरक्षाबलों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता है. यह जघन्य कृत्य पाकिस्तान समर्थित और संयुक्त राष्ट्र व दूसरे देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा किया गया है....और पढ़ें 

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी कमांडरों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये. राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने हमले की कड़ी निंदा की. मालिक ने एक बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के लिए जिम्मेदार लोग अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं. इस हमले में आतंकियों को सरहद पार से मदद मिल रही है. राज्यपाल ने सभी सुरक्षा बलों के कमांडरों से आग्रह किया है कि वे हर मोर्चे पर निगरानी बढ़ाएं....और पढ़ें 

उरी के बाद CRPF पर सबसे बड़ा हमला, 7 दिन पहले ही जताई गई थी आशंका

18 सितंबर 2016 को उरी में आतंकियों के बेस कैंप पर हुए हमले के बाद यह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है. उरी हमले में 18 जवान मारे गए थे जिसके बाद भारतीय सेना ने ठीक 10 दिन बाद 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था....और पढ़ें 

तस्वीरों में देखें पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला

जम्मू -कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया....और पढ़ें

अमेरिका ने कहा- आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ

भारत में अमेरिका के राजदूत कीनेथ जस्टर ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत में अमेरिकी मिशन जम्मू कश्मीर में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं.' ...और पढ़ें 

पुलवामा हमला: NSA ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, राजनाथ सिंह आज श्रीनगर जाएंगे

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने आतंकी हमले के बाद आपातकालीन बैठक बुलाई है और कश्मीर में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी एनएसए को स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. इस आतंकी हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. हमले के बाद केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा अपने भूटान दौरे से वापस लौट रहे हैं.... और पढ़ें

ममता बनर्जी, मुफ़्ती समेत कई नेताओं ने CRPF हमले की कड़ी निंदा की

आतंकी हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफिले में 2000 से ज्यादा जवान सवार थे. अर्जुन मोढवाडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'दुख और खेद है इस बात का के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है और हमारे कुछ जवान शहीद हुए है और कुछ गंभीर रूप से घायल है.' ...और पढ़ें 

प्रियंका गांधी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार उठाए ठोस कदम

हमले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- कहा, 'मैं परिवार में प्रियजनों को खोने का दुख अच्छी तरह समझ सकती हूं. मैं यह कहना चाहती हूं कि न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है. हम मांग करते हैं कि इस सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए कि इस तरह की आतंकी घटना दोबारा भविष्य में न हो.' ...और पढ़ें 

मसूद अजहर की काली करतूत, जैश ने कब-कब भारत को बनाया निशाना

जैश-ए- मोहम्मद ने कश्मीर (kasmir) में एक बार फिर से अपने नापाक हरकतों को अंजाम दिया है. जिसमें हमारे 18 जवान शहीद हो गए. ये पहली बार नहीं जब जैश-ए-मोहम्मद ने भारत पर हमला किया है. इससे पहले भी वो हमारे देश को अपना निशाना बना चुका है. मसूद अज़हर (masood azhar) नामक पाकिस्तानी पंजाबी नेता ने मार्च 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन की नींव रखी...और पढ़ें