logo-image

पुलवामा हमला: सेना के जवान का VIDEO VIRAL पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बताई ये योजना

आर्मी जवान का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान में घुसकर 40 शहीद जवानों का बदला लेना चाहता है और इसके लिए पीएम मोदी से अनुमति मांग रहा है.

Updated on: 16 Feb 2019, 07:37 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सैन्य बलों में गुस्से की भावना पनप रही है. देश भर में कई लोग इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान द्वारा समर्थित जैश-ए-मोहमम्मद ने ली है. घटना के बाद सेना के इस जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहा है कि उसे और उसके 3 साथियों को 7 दिन का समय दें, ताकि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खात्मा कर सके. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.

वीडियो में जवान कह रहा है, 'मुझे नहीं पता कि मेरा यह वीडियो कहां तक जाएगा, कहां तक नहीं, लेकिन मोदी जी आपसे अनुरोध है कि हमें 7 दिन के लिए फ्री छोड़ दें, हम घुस जाएंगे पाकिस्तान में, कहीं से भी हम घुसेंगे. वो हमारी मर्जी है कि हम कहीं से भी घुसेंगे.'

वो कहता है, 'एक आतंकवादी 44 जवान को मारकर जा रहे हैं. हम 4 फौजी मेम्बर हैं, कसम खाकर कहता हूं कि हम कहीं से भी घुसेंगे, मरेंगे. 4 दोस्त हैं मेरे साथ, वो लोग कैमरे पर नहीं आना चाहते हैं लेकिन मैं आ रहा हूं. कब तक सहेंगे, कब तक आतंकी हमले यूं ही देखते रहेंगे.'

और पढ़ें : पुलवामा हमला: आतंक के खिलाफ लड़ाई में सभी दल एकजुट, हमले की निंदा का प्रस्ताव पारित

उसके मुताबिक, 'वो आतंकवादी मर रहे हैं सिर्फ, हमारे फौज मर रहे हैं. उनका भी तो फौज मरे, पाकिस्तान में हम घुसेंगे, वादा करते हैं हम घुसेंगे. लेकिन दे दो हमें इजाजत, हम लाहौर तक जाएंगे, उन्होंने 44 को काटा है, हम 400 को काट कर आएंगे. हमें दे दो.'

बता दें कि आतंकी हमले के बाद देश भर में लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के प्रति जाहिर हो रहा है. आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में दिया गया एमएफएन दर्जा वापस ले लिया है.

भारत ने पाकिस्तान से आतंकियों और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ तुरंत और प्रामाणिक कार्रवाई करने की मांग की है. हम एक बार फिर बता रहे हैं कि News State इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news