logo-image

भगवान 'अयप्पा' के श्रद्धालु की मौत के बाद बीजेपी का केरल बंद, जन-जीवन प्रभावित

बीजेपी द्वारा केरल में एक श्रद्धालु की मौत के बाद आहूत बंद कुछ छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच जारी है और इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हुअा है.

Updated on: 14 Dec 2018, 04:04 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा केरल में एक श्रद्धालु की मौत के बाद आहूत बंद कुछ छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच जारी है और इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हुअा है. उल्लेखनीय है कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार को बीजेपी के विरोध स्थल पर आत्मदाह कर लिया था. बाद में एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृत्यु से पूर्व दिए बयान में हालांकि उसने सबरीमाला मंदिर का जिक्र नहीं किया था. राज्य में सभी शैक्षिक संस्थानों के अलावा दुकानें, प्रतिष्ठान, बाजार बंद हैं, हालांकि निजी वाहनों को सड़कों पर देखा जा रहा है.

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सेवाएं बंद कर रखी हैं. पालघाट में दोपहिया वाहनों पर आए लोगों के एक समूह ने केआरसीटीसी डिपो में तीन बसों पर पत्थरबाजी की. राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने एक कठोर चेतावनी जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी ने भी जबरन दुकानें बंद कराई या कोई कार्य बाधित करने की कोशिश की तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा.

और पढ़ें: सचिवालय के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में मौत, बीजेपी ने केरल बंद का किया एेलान

इस बंद से सुपरस्टार मोहनल लाल की फिल्म ओड्डियन भी प्रभावित हो रही है, जो राज्य भर के 412 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म आज रिलीज हो गई है. लेकिन सिनेमाघरों को शाम छह बजे खोला जाएगा. कोच्चि में कुछ ऑटो-रिक्शा सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लेकिन कोच्चि मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी है. राजधानी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कर्मचारियों को लाने वाली बसों के साथ पुलिस दल मौजूद है.