logo-image

अररिया में भारत विरोधी नारे का विडियो आया सामने, स्थानीयों का प्रदर्शन, FIR दर्ज़

बिहार के अररिया जिले में कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए मांग की कि जिन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में तनाव है।

Updated on: 16 Mar 2018, 12:13 AM

नई दिल्ली:

बिहार के अररिया जिले में कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए मांग की कि जिन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में तनाव है।

दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए हैं और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए कुछ लोग देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को अररिया लोकसभा उपचुनाव के परिणाम आए हैं और वहां पर आरजेडी की जीत हुई है। परिणाम के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह कहा था कि अब ये आतंकियों का पनाहगाह बन जाएगा।

और पढ़ें: अररिया पर गिरिराज के बयान पर राबड़ी का पलटवार कहा-पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में हैं

यहां तक चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कहा था कि अररिया में अगर आरजेडी जीतती है तो ये जगह आईएसआईएस के लिये सुरक्षित जगह बन जाएगी।

और पढ़ें: यूपी उपचुनाव नतीजों पर बोले योगी- सबक लेंगे और 2019 जीतेंगे