logo-image

बजट सत्र के बाद पीएम मोदी रक्षा मंत्रालय सहित कई प्रमुख मंत्रालयों में कर सकते हैं फेरबदल

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कई ख़ाली महत्वपूर्ण पदों को भरा जाएगा।

Updated on: 16 Mar 2017, 08:43 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि ये फेरबदल 12 अप्रैल को संसद सत्र ख़त्म के बाद होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कई ख़ाली महत्वपूर्ण पदों को भरा जाएगा, साथ ही कुछ नए चेहरों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी।

मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम बनने के बाद रक्षा मंत्री का पद खाली है। जिसका कार्यभार फिलहाल वित्त मंत्री अरुण जेटली को दे दिया गया है।

ज़ाहिर है वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय दोनों काफी बड़ा और अहम विभाग है, ऐसे में एक ही मंत्री के लिए दोनों विभाग संभालना चुनौती भरा हौगा। इसलिए माना जा रहा है किपीएम मोदी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी और को सौंप सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है गोवा में सीटों का समीकरण और क्यो विवाद में रहा बीजेपी का सरकार बनाने का दावा

सूत्रों ने इशारा किया है कि फेरबदल में कुछ नए चेहरे जोड़े जा सकते हैं और कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है। मोदी सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा साल पूरा करने जा रही है। ऐसे में संभव है कि पीएम मोदी नए चेहरों को जोड़कर प्रमुख मंत्रालयों को मजबूत करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: गोवा पर्रिकर सरकार: SC बोला 16 को फ्लोर टेस्ट कराओ; कांग्रेस से पूछा- राज्यपाल के पास क्यों नहीं गये