logo-image

अमरावती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में खाने के लिए मची लूट, रोकना पड़ा भाषण

आंध्र प्रदेश के अमरावती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भाषण के दौरान ही लोगों के बीच खाने के पैकेट की लूट शुरू हो गई।

Updated on: 27 Dec 2017, 11:46 PM

highlights

  • आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में खाने के लिए मची लूट
  • खाने पर ऐसे टूटे लोग कि राष्ट्रपति को रोकना पड़ा भाषण

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के अमरावती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भाषण के दौरान ही लोगों के बीच खाने के पैकेट की लूट शुरू हो गई।

अमरावती में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भाषण दे रहे थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र भी मौजूद थे।

आयोजनकर्ताओं को लगा कि कार्यक्रम में काफी देर से मौजूद छात्रों को भूख लगी होगी तो उन्होंने राष्ट्रपति के भाषण के दौरान ही उन्हें खाने का पैकेट बांटना शुरू कर दिया। खाने का पैकेट देखते ही लोग उस पर टूट पड़े और पैकेट लेने के लिए अफरातफरी मच गई।

लोगों का ध्यान राष्ट्रपति के भाषण से हटकर खाने पर चला गया। हालात ऐसे हो गए कि राष्ट्रपति को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।

मामला इतना बिगड़ गया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। आयोजकों से फिर अपील की गई कि खाने के पैकेट के वितरण को थोड़ी देर के लिए रोक दी जाए तब जाकर राष्ट्रपति अपने भाषण को पूरा कर पाए।

हालांकि बाद में फिर से सबकों खाने के पैकेट बांटे गए।