logo-image

राष्ट्रपति चुनाव पर सरगर्मियां तेज़, सुब्रहमण्यन स्वामी बोले- आंनदी पटेल योग्य उम्मीदवार

जुलाई में राष्ट्रपति चुनावों की समयसीमा के करीब आने के साथ ही इस पद के लिए कयासों और उम्मीदवार पेश करने का दौर शुरु हो गया है। शिवसेना के बाद अब बीजेपी के सुब्रहमण्यन स्वामी ने अपनी राय ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर दी है।

Updated on: 26 Apr 2017, 11:57 AM

नई दिल्ली:

जुलाई में राष्ट्रपति चुनावों की समयसीमा के करीब आने के साथ ही इस पद के लिए कयासों और उम्मीदवार पेश करने का दौर शुरु हो गया है। शिवसेना के बाद अब बीजेपी के सुब्रहमण्यन स्वामी ने अपनी राय ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर दी है। 

सुब्रहमण्यन स्वामी ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को राष्ट्रपति पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'राष्‍ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्‍ठ उम्मीदवारों में से एक गुजरात की पूर्व मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी हैं। तो क्या हुआ कि अगर वो एक गुजराती हैं? मैं भी एक गुजराती का ही दामाद हूं।'

बता दें कि इससे पहले शिवसेना भी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी ओर से प्रत्याशी का नाम रख चुकी है। शिवसेना ने इसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी बताया था।

राष्ट्रपति चुनाव में मोदी को मात देने के लिये विपक्ष की एकजुटता की कवायद, तय होगा 2019 के महागठबंधन का भविष्य भी

कहा जा रहा है कि संघ प्रमुख का नाम शिवसेना ने मराठी कार्ड खेलते हुए रखा था। हालांकि इस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तुरंत ऐसी किसी भी संभावना से इनकार कर दिया था।
अब बीजेपी के सुब्रहमण्यन स्वामी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यन स्वामी की इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूज़र ने कुछ इसी अंदाज में लिखते हुए सुषमा स्वराज का नाम आगे किया है।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी पार्टियां मुस्तैद हो गई है और इस बीच मुलाकातों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में नीतिश कुमार और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात हुई थी। तो दूसरी ओर, इसके बाद सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

वहीं बीजेपी के खिलाफ लामबंद हुआ विपक्ष भी अपनी ओर से जदयू नेता शरद यादव का नाम आगे रख रहा है। हालांकि विपक्ष खुल कर इस पर कुछ नहीं बोल रहा है और इन सभी मुलाकातों को सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात ही बताया है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें