logo-image

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में विपक्ष दिखा एकजुट, प्रणब मुखर्जी भी शामिल हुए

आरएसएस के कार्यक्रम में जाकर कुछ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में शामिल हुए।

Updated on: 14 Jun 2018, 10:40 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में जाकर कुछ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में शामिल हुए।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दिल्ली एक होटल में आयोजित इफ्तार दावत में शामिल हुए।

इस दावत में इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए, जिनमें जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, जनता दल (सेकुलर) के दानिश अली, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दिनेश त्रिवेदी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के डी पी त्रिपाठी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से कनिमोझी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मनोज झा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से हेमंत सोरेन मौजूद रहे। कांग्रेस की तरफ से पी चिदंबरम और ए के एंटनी भी मौजूद रहे।

मुखर्जी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने उनका और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।

और पढ़ें: NDA का नहीं सुलझा रार, जेडीयू की इफ्तार पार्टी कुशवाहा ने किया किनारा