logo-image

प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच में गुरुग्राम पुलिस ने सबूतों से की छेड़छाड़: सीबीआई सूत्र

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि गुरुग्राम की पुलिस ने कई सबूतों को नष्ट कर दिया था।

Updated on: 12 Nov 2017, 11:20 PM

highlights

  • प्रद्युम्न मर्डर केस में बड़ा खुलासा
  • गुरुग्राम पुलिस ने नष्ट किए केस से जुड़े सबूत: सीबीआई सूत्र

नई दिल्ली:

गुरुग्राम के रायन पब्लिक स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि गुरुग्राम की पुलिस ने कई सबूतों को नष्ट कर दिया था।

इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस पर हत्या के आरोपी कंडक्टर अशोक को फर्जी तरीके से फंसाने का भी आरोप लगा है।

क्या सबूतों को किसी खास मकसद से नष्ट किया गया था या फिर चाकू वहां किस योजना के तहत रखा गया था ये अभी जांच का विषय है। गुरुग्राम पुलिस के चार पुलिसवाले भी एसआईटी के जांच घेरे में हैं।

इन पुलिसवालों की पूरी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इन आरोपी पुलिसवालों पर विभागीय जांच का भी प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक केस की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिलने के बाद से ही मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर हैं।

प्रद्युम्न मर्डर केस में नाटकीय मोड़ उस वक्त आ गया था जब सीबीआई ने क्लास 11वीं के छात्र को प्रद्युम्न की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मानते हुए 7 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी छात्र के पिता ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए उसे फंसाने का आरोप लगाया था।

इससे पहले स्कूल के बस कंडक्टर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसपर हरियाणा पुलिस ने हत्या करने का दावा किया था। जबकि प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में आरोपी स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने क्लीन चिट दे दी है।

ये भी पढ़ें: देश में नहीं खुलेगा इस्लामिक बैंक, रिजर्व बैंक ने खारिज किया प्रस्ताव

रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में प्रद्युम्न की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार ने यौन उत्पीड़न का विरोध जताने पर शौचालय के अंदर प्रद्युम्न की हत्या कर दी थी।

हरियाणा पुलिस के इस थ्योरी पर प्रद्युम्न के परिजनों ने सवाल उठाए थे और हत्या के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई थी। 22 सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल (गुरुग्राम) के बाथरूम में प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड का ऐलान, अयोध्या में राम मंदिर पर 5 दिसंबर तक 'फॉर्मूले' के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट कोर्ट