logo-image

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे के बाद कई ट्रेनें हुई रद्द और डायवर्ट

शुक्रवार देर रात कानपुर के पास एक हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गई. इस हादसे में अब तक 13 लोग घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Updated on: 20 Apr 2019, 09:55 AM

नई दिल्ली:

एक तरफ सरकार जनता को बुलट ट्रेन के सपने दिखा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अबतक रेल हादसों (Train accidents) पर रोक नहीं लग पाई है. शुक्रवार देर रात कानपुर के पास एक हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गई. इस हादसे में अब तक 13 लोग घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल ये घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे रूमा कस्बे के पास हुई. यहां से कानपुर से लगभग 15 किमी की दूरी पर है. घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर के जिलाधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी, वहीं अभी तक ट्रेन का पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

ये भी पढ़ें: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, राहत और बचाव कार्य जारी

इस रेल हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेन के रूट को डायवर्ट और रद्द कर दिया है. रेलवे की ओर से इस रूट पर आज (20 अप्रैल) के लिए कैंसिल की गई ज्यादातर ट्रेनों में मेमू और इंटरसिटी ट्रेनें हैं.

रेलवे की ओर से रद्द की गई ट्रेनें-

22441 चित्रकूट- कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी

14110 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी

14109 चित्रकूट- कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी

14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज एक्सप्रेस

14101 प्रयागराज एक्सप्रेस-कानपुर सेंट्रल

51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी एक्सप्रेस

64593 फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू

64594 कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू

64591 इलाहाबाद-कानपुर सेंट्रल मेमू

64592 कानपुर सेंट्रल-इलाहाबाद मेमू

22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी

वहीं बता दें कि  हादसे के करीब 8 घंटे के बाद बाधित दिल्ली हावड़ा रूट पर डाउन ट्रैक दोबारा शुरु कर दिया गया है. डाउन ट्रैक रूट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस रवाना हुई है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल अप ट्रैक को सही करने में करीब 24 घंटे का समय और लगेगा. हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है.