logo-image

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, राहत और बचाव कार्य जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्वा एक्सप्रेस के सभी 12 कोच पटरी से उतर गए, और 4 कोच पूरी तरह से पलट गए है.

Updated on: 20 Apr 2019, 07:16 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार की रात कानपुर के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना रात तकरीबन सवा 1 बजे के आस-पास रूमा कस्बे के पास हुई यहां से कानपुर से लगभग 15 किमी की दूरी पर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्वा एक्सप्रेस के सभी 12 कोच पटरी से उतर गए, और 4 कोच पूरी तरह से पलट गए है. घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर के जिलाधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

एएनआई से बातचीत में कानपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विजय विश्वास पंत ने बताया, 'दुर्घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं.'

वहीं रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने एएनआई को बताया, 'इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और ऐक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट (ARME) को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. दुर्घटना के चलते मेन रूट है वह ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से प्रभावित हो गया है.'