logo-image

बजट 2017 पर राजनीति: कांग्रेस ने की टालने की मांग, अरुण जेटली ने कहा, 'पेश होगा आम बजट'

कांग्रेस के मल्लिका अर्जुन खड्गे ने जेडीयू नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का हवाला देते हुए कहा कि सभी नेताओं का यही मानना है कि बजट को टाला जाए।

Updated on: 01 Feb 2017, 11:04 AM

नई दिल्ली:

आम बजट पेश होने से पहले तक इस पर राजनीति जारी है। केरल से सांसद ई अहमद के निधन के बाद पैदा हुए हालात पर कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड्गे ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सरकार पहले से निधन के बारे में पता था लेकिन वह इसे बजट के बाद सार्वजनिक करना चाहती थी।

मीडिया से बात करते हुए खड्गे ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को पहले ही उनके निधन के बारे में मालूम चल गया था कि लेकिन वह इस सूचना को बजट के बाद सार्वजनिक करने की कोशिश में थे।'

खड्गे ने जेडीयू नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का हवाला देते हुए कहा कि सभी नेताओं का यही मानना है कि बजट को टाला जाए। एचडी देवेगौड़ा ने पूछा, 'बजट को पेश करने की इतनी जल्दबाजी क्यों है। यह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।'

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'परंपरा तो यही रही है। लेकिन यह सरकार परंपराओं का निर्वहन नहीं करती।'

यह भी पढ़ें: बजट LIVE यहां पढ़िए

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी कहा है कि वर्तमान सांसद के निधन को देखते हुए बुधवार को बजट पेश नहीं किया जाना चाहिए।

बता दें कि इस बजट को लेकर पहले से ही राजनीति गर्म रही है। मोदी सरकार के बजट को करीब एक महीना पहले पेश करने के फैसले की विपक्षी पार्टियां पहले से ही पांच राज्यों में चुनाव में हवाला देकर आलोचना कर रही हैं। बजट पेश करने को लेकर मामला चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।

बजट से जुड़ी हर खबर यहां पढ़िए