logo-image

गुजरात विधानसभा चुनाव में VVPAT मशीनों का होगा इस्तेमाल: चुनाव आयोग

अपने दो दिनों के गुजरात दौरे पर गए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहली बार 75,000 वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Updated on: 11 Oct 2017, 12:04 AM

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने पहली बार 75,000 वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल मशीन (VVPATs) के इस्तेमाल किए जाने का स्वागत किया है।

ज्योति ने कहा, 'सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों में वीवीपीएटी मशीन के उपयोग को लेकर स्वागत किया है। वे चाहते हैं कि इस मशीन को लेकर लोगों और नेताओं के बीच ज्यादा प्रचारित करने की जरूरत है।'

ज्योति दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है।

इसे भी पढ़ेंः गुजरात में किसानों के साथ थिरके राहुल गांधी, देखें वीडियो

बातचीत के दौरान ज्योति ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य के प्राधिकारियों से पूछा कि क्या मतदान कर्मचारियों को कैशलेश सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी और आचार संहिता लगेगा, सभी लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के पास जमा कराना होगा। चुनाव बाद सभी को वापस लौटा दिया जाएगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें