logo-image

BHU: छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज, 4 घायल

बीएचयू कैंपस में एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में दो दिन से प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर शनिवार देर रात को सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया।

Updated on: 05 Oct 2017, 11:51 AM

नई दिल्ली:

बीएचयू कैंपस में एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में दो दिन से प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर शनिवार देर रात को सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में 1 छात्रा और 3 छात्र के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक यह दमनात्मक कार्रवाई बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के इशारे पर उस समय की गई जब छात्राओं ने विरोध स्वरूप कुलपति के आवास का घेराव किया।

आपको बता दें कि गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ दो बाइक सवारों ने छेड़खानी की थी जिसके बाद से ही छात्राओं में इस घटना को लेकर आक्रोश है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए छात्राएं शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही बीएचयू के मेन गेट पर तीव्र विरोध प्रदर्शन कर रहीं थी।

और पढ़ेंः बनावटी समाजवादियों से सावधान रहें, नेताजी हमारे साथ: अखिलेश

शनिवार रात करीब 12 बजे छात्राओं ने इस मामले पर कुलपति की चुप्पी और उनकी छात्राओं से नहीं मिलने की जिद के विरोध में उनके आवास पर घेराव किया। जहां पर छात्राओं पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया।

कुलपति आवास पर लाठीचार्ज के बाद सुरक्षाबलों ने बीएचयू के मेनगेट पर पहुंचकर वहां भी छात्राओं के ऊपर लाठीचार्ज किया और मेनगेट को छात्राओं से खाली करा लिया गया। सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय परिसर में अराजक तत्वों द्वारा बमबाजी की भी खबर आ रही है।

इस घटना में घायल 1 छात्रा और 3 छात्रों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है।

और पढ़ेंः यूपी में दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम के मौके पर 35 जिले संवेदनशील घोषित हुए