logo-image

नक्सलियों पर भारी पड़ने लगा 'ऑपरेशन प्रहार', सुकमा में एक महीने में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 18 नक्सली

सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद चल रहे नक्सल विरोधी 'ऑपरेशन प्रहार' में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में सुकमा में पिछले एक महीने में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

Updated on: 06 Jul 2017, 01:58 PM

highlights

  • सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद चल रहे नक्सल विरोधी 'ऑपरेशन प्रहार' में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है
  • सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में सुकमा में पिछले एक महीने में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है

नई दिल्ली:

सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद चल रहे नक्सल विरोधी 'ऑपरेशन प्रहार' में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में सुकमा में पिछले एक महीने में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

ऑपरेशन प्रहार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), कोबरा, एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का साझा अभियान 23 जून और 25 जून को चलाया गया।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक जिस इलाके में नक्सल विरोधी ऑपरेशन को चलाया गया है, वह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि अभी तक केवल एक नक्सली के शव को बरामद किया जा सका है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया, 'अभी तक कुल 18 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, लेकिन शव केवल एक ही नक्सली का बरामद किया जा सका है।'

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की साझा कार्रवाई में अभी तक कई नक्सली घायल हुए हैं। इस कार्रवाई में डीआरजी के तीन जवान मारे गए हैं वहीं सुरक्षा बलों के छह जवान घायल हुए हैं।

मीणा ने कहा, 'हमें 14 माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना मिली है। जबकि चार अन्य घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हुई।' इस साल 24 अप्रैल को नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की टुक़ड़ी पर हमला किया था, जिसमें 25 जवान मारे गए थे। इसके बाद राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।