logo-image

नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने दीवालिया होने के लिए अमेरिका में लगाई अर्जी

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने अमेरिका में अपनी कंपनी फायरस्टार डायमंड के दीवालिया घोषित होने के लिए याचिका दायर किया है।

Updated on: 28 Feb 2018, 11:19 AM

नई दिल्ली:

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने अमेरिका में अपनी कंपनी फायरस्टार डायमंड के दीवालिया घोषित होने के लिए याचिका दायर किया है।

नीरव मोदी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक से फर्जीवाड़ा के जरिए करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।

न्यूयॉर्क के कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड पर करीब 50 से 100 मिलियन का कर्ज है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में फायरस्टार डायमंड कंपनी के परिसंपत्ति का ब्यौरा देते हुए नीरव मोदी ने अध्याय 11 के तहत गैर व्यक्तिगत श्रेणी में दिवालिया होने के लिए याचिका दायर की है।

यह जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है जब पंजाब नेशनल बैंक ने साफ कर दिया है कि फर्जीवाड़ा के जरिए जो घोटाला किया गया है वो 11 हजोरा करोड़ नहीं बल्कि 13 हजार करोड़ रुपये का है।

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला: PNB

पीएनबी के मुताबिक फायरस्टर डायमंड के संस्थापक नीरव मोदी, उनके मामा और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी और बैंक के कुछ कर्मचारियों ने मिलीभगत के जरिए मुंबई के एक ब्रांच से फर्जी LOU (लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के जरिए घोटाला किया।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला : दूसरे दिन भी CBI ने की बैंक के MD से पूछताछ, 11,400 करोड़ रुपये का है स्कैम