logo-image

घोटाले ने PNB को डुबोया, चौथी तिमाही में हुआ 13, 416 करोड़ रु का रिकॉर्ड घाटा

पंजाब नेशनल बैंक को घोटालों की वजह से चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच 13 हजार 416 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

Updated on: 15 May 2018, 06:36 PM

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक को घोटालों की वजह से चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच रिकॉर्ड 13 हजार 416 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण कई लोगों को दिया गया बड़ा लोन और उसकी रिकवरी नहीं होना है।

2017-18 वित्तीय साल के चौथी तिमाही में जहां पीएनबी को इतना भारी घाटा हुआ है वहीं साल 2016-14 की चौथी तिमाही में बैंक को 261.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

जबकि चौथी तिमाही में भी बैंक के मुनाफे में कमी आई है। इस तिमाही में बैंक को 12 हजार 945.68 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है जबकि पिछले वित्तीय साल में बैंक को चौथी तिमाही में 14 हजार 989.33 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

और पढ़ें: कांग्रेस ने स्वीकार की हार, कहा- राहुल नहीं स्थानीय नेतृत्व जिम्मेदार

पीएनबी को नेट परफॉर्मिंग असेट्स ( एनपीए) और फंसे हुए कर्ज की रिकवरी नहीं होने की वजह से बड़ी क्षति हुई है। बीते साल बैंक का ऐसा कर्ज 12.53 फीसदी था जबकि इस साल यह बढ़कर 18.38 फीसदी तक पहुंच चुका है।

बैंक का नेट एनपीए भी पिछले साल के 7.81 फीसदी से बढ़कर 11.24 फीसदी हो गया है।

और पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: रुझान में बहुमत मिलने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफ़िस के बाहर मनाया जश्न