logo-image

नोटबंदी पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमने सालभर पहले ही लोगों को चेता दिया था

नोटबंदी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को झटका नहीं था. हमनें लोगों को सालभर पहले ही चेता दिया था.

Updated on: 01 Jan 2019, 06:14 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई सवालों का जवाब दिया. नोटबंदी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को झटका नहीं था. हमनें लोगों को सालभर पहले ही चेता दिया था.  पीएम मोदी ने कहा, 'हमने सालभर पहले ही लोगों को चेताया था कि अगर आपके पास ऐसा पैसा (ब्लैक मनी) है तो आप इसको जमा कर सकते हैं. जुर्माना अदा कर सकते हैं और आपकी मदद की जाएगी.'

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को लगा कि मौदी भी औरों की तरह ही कह रहे हैं. बहुत कम लोग रकम (ब्लैक मनी) जमा कराने सामने आए.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चार पीढ़ियों तक देश पर राज किया, वे आज बेल पर बाहर हैं, वह भी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों आर्मी चीफ और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और करीब रात 8 बजे देश के नेशनल टेलीविजिन पर ऐलान कर दिया की आज से 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे. यानी नोटबंदी की घोषणा कर दी.