logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति 4 सालों में कितनी बढ़ी, यहां पढ़ें

देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हर बात जानना चाहता है. खाने-पीने से लेकर हर वो चीज जो पीएम मोदी से जुड़ी है. पीएम मोदी की संपत्ति कितनी है और चार सालों में कितनी बढ़ गई है. इसका खुलासा प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया है.

Updated on: 18 Sep 2018, 06:54 PM

नई दिल्ली:

देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हर बात जानना चाहता है. खाने-पीने से लेकर हर वो चीज जो पीएम मोदी से जुड़ी है. पीएम मोदी की संपत्ति कितनी है और चार सालों में कितनी बढ़ गई है. इसका खुलासा प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया गया है. सोमवार यानी 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi) की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया. वर्तमान में उनके पास करीब 2.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 1.51 करोड़ की संपत्ति थी.मतलब चार साल में पीएम मोदी की संपत्ति में करीब 75 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

और पढ़ें : कांग्रेस ने किया साफ, अजय माकन ने नहीं दिया इस्तीफा, इलाज के लिए गए लंदन

  • 2014 में पीएम मोदी (pm modi) के पास 29 हजार रुपए कैश थे जो अब बढ़कर 48 हजार 944 रुपए हो गए.
  • 2014 में पोस्टल सेविंग में 4,34,031 रुपये था जो अब 11, 29, 690 रुपए हैं.
  • 2014 में फिक्स डिपोजिट 44,23,383 रुपये था. आज 2018 में 1,07,96,288 डिपोजिट है.
  • 2018 में SBI बैंक में कुल 11,29,690 रुपये जमा हैं.
  • 2014 में इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपॉजिट 20 हजार रुपये की थी. आज 2018 में भी उतनी ही है.
  • पीएम मोदी के पास 2014 में 1 लाख 35 हजार की ज्वेलरी थी जो अब 1 लाख 38 हजार रुपये की है.
  • 2014 में ब्याज के रूप में रिफंड आया कुल 1,15,468 रुपये. आज 2018 में 1,59,281 रुपए LIC के रूप में है.

बता दें कि पीएम मोदी के नाम कोई भी वाहन नहीं रजिस्टर है. गांधी नगर में पीएम मोदी की 1 करोड़ 28 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी का जन्म साल 1950 में गुजरात के वडनगर में एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे. नरेंद्र मोदी भी अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद किया करते थे. नरेंद्र मोदी बचपन से काफी मेहनती थे और उन्हें रंग मंच खूब लुभाता था. वो अपने रोल के लिए काफी मेहनत किया करते थे. नरेंद्र मोदी चार पर गुजरात के मुख्यमंत्री पद संभाला. साल 2014 में वो देश के प्रधानमंत्री बनें.

और पढ़ें : PNB, Rafale और Mallya मुद्दे में राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- देश का चौकीदार चोरी कर रहा