logo-image

VIDEO: प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुआ था एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों से दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए थे।

Updated on: 15 Feb 2017, 07:20 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पालम हवाई अड्डे पर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। ये जवान जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए थे।

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों से दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए थे। बांदीपुरा के हाजिन में हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी की थी और सेना के ऑपरेशन में बाधा डालने की कोशिश की थी।

बांदीपुरा के अलावा हंदवाड़ा में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मेजर सतीश दहिया शहीद हो गये थे। इसी ऑपरेशन में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया था। 

वीडियो में देखें, पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की: 

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का गुस्सा फूटा, बोले- आतंकियों का समर्थन करने वाले देशद्रोही