logo-image

नरेन्द्र मोदी प्रचारक प्रधानमंत्री, देश को काम करने वाले की जरूरत : चंद्रबाबू नायडू

नायडू ने नोटबंदी, जीएसटी, कृषि नीति और पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि समेत केंद्र सरकार की कई नीतियों की आलोचना की और कहा कि वर्तमान सरकार का सिर्फ भ्रष्टाचार में प्रदर्शन बेहतर है.

Updated on: 19 Jan 2019, 05:47 PM

कोलकाता:

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचारक प्रधानमंत्री बताया और कहा कि देश को काम करने वाले एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है. चंद्रबाबू ने यहां एक जनसभा में कहा, 'मोदी प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री हैं, न कि काम करने वाले प्रधानमंत्री. उन्होंने और उनकी सरकार ने देश के साथ विश्वासघात किया है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्ष की इस संयुक्त रैली में नायडू ने कहा, 'देश को काम करने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो गरीबों की भलाई के लिए काम करे.'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्षी ताकतें एकजुट हो रही हैं. उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पसंद के लोगों को चुनने में सावधानी बरतने की अपील की.

नायडू ने कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है. बीजेपी और एनडीए भारत को बांटना चाहते हैं और हम भारत को जोड़ना चाहते हैं. इसी मकसद से हम सभी नेता यहां एक सुर से यह आह्वान करने आए हैं कि भारत को बचाओ, लोकतंत्र को बचाओ और भारत को जोड़ो. हम इसी अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'

उन्होंने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से पूछा, 'क्या आप मोदी और शाह को वापस सत्ता (2019 के चुनाव के बाद) में देखना चाहते हैं? क्या आप परिवर्तन चाहते हैं या नहीं?'

देशभर से विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए ममता बनर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए नायडू ने कहा कि वह इसी तरह की एक रैली का आयोजन आंध्रप्रदेश स्थित अमरावती में करना चाहते हैं. उन्होंने बिग्रेड परेड मैदान में मंच पर स्थित सभी नेताओं को रैली में आने का निमंत्रण दिया.

और पढ़ें : बीजेपी के 'शत्रु' हुए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- राफेल पर थेथरई कर रहें है पीएम मोदी, लोग समझेंगे चौकीदार चोर है

उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, कृषि नीति और पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि समेत केंद्र सरकार की कई नीतियों की आलोचना की. उन्होंने दावे के साथ कहा कि वर्तमान सरकार का सिर्फ भ्रष्टाचार में प्रदर्शन बेहतर है.

उन्होंने कहा, 'मोदी ने किसानों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है. कृषि नीति के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है. आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में किसानों के कल्याण का कार्य केंद्र की तुलना में बेहतर तरीके से हो रहा है.'

और पढ़ें : मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म, बंगाल में 'रथ यात्रा' के नाम पर दंगा-फसाद नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी

उन्होंने केंद्र सरकार पर एक बार फिर संघीय व्यवस्था में हस्तक्षेप करने और विपक्षी पार्टियों द्वारा संचालित प्रदेश सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया.

कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने के कथित तिकड़म का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, 'सरकार संघीय व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रही है. वे राज्यों को परेशान कर रहे हैं. वे कश्मीर और कर्नाटक में समस्या पैदा कर रहे हैं. मैं आज यहां से केंद्र को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर उसने कर्नाटक के साथ बुरा बर्ताव किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news