logo-image

पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्धाटन, कहा- हमारा उद्देश्य सबका विकास

जीईएस में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे और मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश सबका विकास करने की है।

Updated on: 28 Nov 2017, 03:56 PM

नई दिल्ली:

जीईएस में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी ने मेट्रो रेल का उद्धाटन किया। इस मौके पर उनके साथ तेलंगाना के सीएम केसी राव भी मौजूद थे। 

हैदराबाद मेट्रो के उद्धाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश सबका विकास करने की है और वो इसके लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हम सहकारी संघवाद में विश्वास करते हैं। उन राज्यों के साथ मतभेद करने का कोई सवाल ही नहीं उठता जहां हम पावर में नहीं है। हम सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश के दक्षिण भाग में, बीजेपी को सरकार में योगदान के लिए खास मौके नहीं मिले लेकिन फिर भी हमारे कार्यकर्ता जमीन पर लोगों के साथ जुड़े हुए हैं और काम कर रहे हैं। हमें बीजेपी परिवार पर गर्व है।'

उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया का ध्यान हैदराबाद पर है। यह शहर एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है जहां दुनिया के उद्योग जगत शामिल हो रहे हैं।'

पीएम मोदी हैदराबाद में जीईएस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं यहां उन्होंने हैदराबाद मेट्रो रेल का भी उद्धाटन किया। 

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें