logo-image

आतंक मुक्त देश बने पाकिस्तान, भारत से संबंध सुधारने के लिए पीएम मोदी ने इमरान को दी यह सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश होन के नाते हमारी चाहत है कि पाकिस्तान आतंक मुक्त राष्ट्र बने।

Updated on: 12 Aug 2018, 07:49 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान चुनाव में पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पार्टी के नेता इमरान ख़ान की शानदार जीत के बाद पहली बार सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश होन के नाते हमारी चाहत है कि पाकिस्तान आतंक मुक्त राष्ट्र बने। इतना ही नहीं भविष्य में दोनो देशों के बीच बेहतर संबंध बनने की आशा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के नए प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने की दिशा में कार्य करें।

एएनआई से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं शुरू से कहता रहा हूं कि हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हमने इस दिशा में कई बार ख़ुद भी पहल की है। मैंने हाल में ही इमरान खान को चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दिया है।'

साथ ही पाकिस्तान के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम पाकिस्तान से उम्मीद करते हैं कि वह सुरक्षित, संपन्न और हिंसा मुक्त राष्ट्र बने।'

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने एनआरसी मुद्दे पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'जो लोग खुद में भरोसा खो देते हैं, जिनको लोगों के समर्थन खोने का भय रहता है और हमारे संस्थानों में भरोसा नहीं रखते, वही लोग 'गृह युद्ध', 'नरसंहार' और 'देश के टुकड़े-टुकड़े' जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। वे निश्चित रूप से देश के मिजाज से कट चुके हैं।'

और पढ़ें- अमित शाह को मिली TMC की चेतावनी, 72 घंटों के अंदर मांगें माफी नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत के किसी नागरिक को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बाकी प्रक्रिया के मुताबिक लोगों को अपने मामलों को सामने रखने का सभी संभावित मौका दिया जाएगा।'