logo-image

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह अगले नौसेना प्रमुख होंगे, सरकार ने उनकी नियुक्‍ति को दी मंजूरी

चीफ ऑफ नवल स्‍टाफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं.

Updated on: 23 Mar 2019, 03:03 PM

नई दिल्‍ली:

सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला चीफ ऑफ नवल स्‍टाफ नियुक्‍त किया है. चीफ ऑफ नवल स्‍टाफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. करमबीर सिंह उनके रिटायरमेंट के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. 

वह 31 मई को एडमिरल सुनील लांबा की जगह पदभार संभालेगे. एडमिरल करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस अकादमी, खड़कवासला के एलुमिनी हैं और नेवी में उन्‍हें जुलाई 1980 में कमीशंड मिला था. वे डिफेंस सर्विसेज स्‍टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से ग्रेजुएट हैं. यह कॉलेज नेवी स्‍टाफ के वेलफेयर के उद्देश्‍य से स्‍थापित किया गया था. 

अपने 36 साल के कॅरियर में एडमिरल कमरबीर ने इंडियन कोस्‍ट गार्डशिप को कमांड किया था. फ्लीट ऑपरेशन ऑफिसर के रूप में उन्‍होंने पश्‍चिमी फ्लीट की जिम्‍मेदारी संभाली थी. एडमिरल करमबीर नेवी हेडक्‍वार्टर में ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर नेवी एयर स्‍टाफ और एयर कैप्‍टन के अलावा मुंबई के नेवी एयर स्‍टेशन के ऑफिसर इन चार्ज के रूप में काम कर चुके हैं.