logo-image

नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन का एक्शन प्लान, क्या है पूरी खबर, पढ़ें यहां

आज यानि 31 मई को मोदी सरकार पहली कैबिनेट बैठक होने की संभावना है. सरकार की इस बैठक में पहले 100 दिन के एक्शन प्लान पर फाइनल मुहर लगने की उम्मीद है.

Updated on: 31 May 2019, 01:10 PM

highlights

  • आज यानि 31 मई को मोदी सरकार पहली कैबिनेट बैठक होने की संभावना
  • बैठक में पहले 100 दिन के एक्शन प्लान पर फाइनल मुहर लगने की उम्मीद
  • केंद्र सरकार के अंतर्गत करीब 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने भी शपथ ली. सरकार ने शपथ लेने के पहले ही कार्यकाल के पहले 100 दिन के एक्शन प्लान को तैयार कर लिया है. PMO ने मंत्रालयों से प्राथमिकताएं तय करने के लिए कह दिया है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस हेडक्वार्टर के सामने तैनात किया 'राफेल लड़ाकू विमान', पढ़ें पूरी खबर

आज कैबिनेट की पहली बैठक संभव
आज यानि 31 मई को मोदी सरकार पहली कैबिनेट बैठक होने की संभावना है. सरकार की इस बैठक में पहले 100 दिन के एक्शन प्लान पर फाइनल मुहर लगने की उम्मीद है. एक्शन प्लान के तहत केंद्र सरकार के अंतर्गत रिक्त पड़े करीब 75 हजार पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की पार्टी JDU की नाराजगी खुलकर आई सामने, इस नेता ने कही ये बड़ी बात

  • मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को देखते हुए रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू
  • पहले सौ दिन में मोदी सरकार नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का भी ऐलान कर सकती है
  • दस नए उच्च शिक्षण संस्थान खोले जाने की घोषणा हो सकती है
  • उच्च शिक्षण संस्थानों में खाली पांच लाख पदों को भरने का ऐलान संभव
  • बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण में आ रही अड़चनों को जल्द सुलझाने पर जोर

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की सरकार की उम्र हो गई 2 साल काम, जानें कैसे हुआ जादू

  • जुलाई में पूर्ण बजट में व्यक्तिगत आयकर की छूट सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये संभव
  • किसानों को 6 हजार सालाना देने की योजना का विस्तार किए जाने की उम्मीद
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, घरेलू निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए नीतिगत घोषणा संभव
  • इंडस्ट्रियल ग्रोथ, क्रेडिट ग्रोथ और बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता लाने पर रहेगा जोर