logo-image

पीएम मोदी ने कहा, प्रेमचंद के ‘ईदगाह’से मिला उज्ज्वला योजना का आइडिया

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उज्जला स्कीम पर बात करते हुए कहा कि इस स्कीम का आइडिया उन्हें प्रेमचंद की कहानी ईदगाह से मिला।

Updated on: 28 May 2018, 08:42 PM

नई दिल्ली:

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला स्कीम पर बात करते हुए कहा कि इस स्कीम का आइडिया उन्हें प्रेमचंद की कहानी ईदगाह से मिली।

पीएम ने कहा, 'बचपन की कहानी याद आती है। जो स्कूल गए होंगे उन्होंने पढ़ी होगी। मुंशी प्रेमचंद ने बहुत मशहूर कहानी ईदगाह लिखी। इसका किरदार हामिद मेले में मिठाई न खाकर अपनी दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि दादी के हाथ न जल जाएं। मुझे लगता है कि हामिद यह चिंता कर सकता है तो देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं कर सकता।'

बता दें ‘ईदगाह’ मुंशी प्रेमचंद की सबसे मशहूर कहानियों में से एक है, जिसमें हामिद नाम का एक लड़का ईद पर मिले पैसों से अपने लिए मिठाई या तोहफे नहीं खरीदता बल्कि अपनी दादी मां के लिए चिमटा खरीदता है।

पीएम ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, 'अपनी मां को रसोई में चूल्हे में लकड़ी और गोबर के उपलों से उठने वाले धुंए के साथ संघर्ष करते देखा है।'

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले चार साल में देश में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और बच्चों को रसोई के धुंए से बचाने के प्रयास तेज किए हैं।

और पढ़ें:RSS मुख्यालय जाएंगे प्रणब मुखर्जी, 800 कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित