logo-image

पीएम मोदी बोले, बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगने वालों को भोले बाबा याद आ रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांग रहे थे उन्हें भोले बाबा याद आ रहे हैं।

Updated on: 07 Dec 2017, 02:34 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला किया है और कहा है कि सिर्फ एक परिवार को राजनीतिक लाभ पुहंचाने के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को भुलाने की कोशिश की गई। लेकिन उनका ये प्रयास सफल नहीं रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांग रहे थे उन्हें भोले बाबा याद आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'देश में जो राजनीतिक दल बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगते हैं उन्हें शायद ये पता नहीं होगा। खैर उन्हें आजकल सिर्फ बाबा भोले याद आ रहे हैं।'

दिल्ली में बी आर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब का असर लोगों में इस कदर था कि उनके जाने के बाद उनके योगदान को मिटाने की कोशिश के बावजूद भी बाबा साहेब के विचारों को लोगों के जनमानस से नहीं हटाया जा सका।'

उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब के योगदान को भुलाने की कोशिश की गई लेकिन ऐसे प्रयास सफल नहीं हुए।'

और पढ़ें: गुजरात मे गरजे मनमोहन- UPA से तुलना के लिए डबल डिजिट में लानी होगी GDP

पीएम मोदी ने कहा कि देश में बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थलों में बदलने का काम किया जा रहा है।

अपनी सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि हर काम को सभी विभाग गंभीरता से कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इस सरकार में योजनाओं में देरी को आपराधिक लापरवाही माना जाता है इस सेंटर को बनाने का निर्णय 1992 में लिया गया लेकिन 23 साल बाद तक कुछ नहीं हुआ। हमने इसे एक साल में पूरा कर दिया।'

और पढ़ें: न्यूज नेशन पोल सर्वे: कांग्रेस के फिर हारने के आसार, 50 सीट भी मुश्किल