logo-image

राजकोट में पीएम मोदी का बयानः दिव्यांगों के लिए करें काम, सरकार करेगी मदद

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार पूरी तरह से गरीबों और दिव्यांगों के लिए समर्पित है।'

Updated on: 29 Jun 2017, 05:46 PM

highlights

  • पीएम की अपील आप दिव्यांगों के लिए स्टार्टअप लाईए सरकार मदद के लिए तैयार है
  • हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर लगातार काम कर रही हैः पीएम मोदी

 

नई दिल्ली:

दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजकोट की धरती को याद करते हुए कहा कि अगर यहां से चुनकर मुझे गांधीनगर नहीं भेजा होता तो मैं दिल्ली नहीं पहुंचता।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार पूरी तरह से गरीबों और दिव्यांगों के लिए समर्पित है।' दिव्यांगो को लेकर उन्होंने कहा, 'दिव्यांग के माता-पिता ईश्वर भक्ति की तरह उनका लालन-पालन करते हैं।'

मंच से संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, 'स्टार्टप में काम करने वालों से दिव्यांगों के सुविधा के लिए काम करने की अपील करता हूं। आप स्टार्टअप लाईए सरकार मदद के लिए तैयार है।'

इसे भी पढ़ेंः यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस अफसरों का तबादला

पीएम मोदी ने अपना पूरा भाषण दिव्यांगों के ऊपर केंद्रित रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे भीतर संवेदनशीलता होनी जरूरी है। दिव्यांगों की चिंता को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात सरकार और वहां के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'पिछले कई साल में 55 कार्यक्रम हुए थे लेकिन केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद तीन साल में 5500 कार्यक्रम आयोजित किए गए।'

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा, 'हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर लगातार काम कर रही है।' इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं हर कार्यक्रम को आगे पीछे कर दिव्यांगों के कार्यक्रम में जाना पसंद करता हूं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें