logo-image

मोदी-पुतिन की अगले हफ्ते होगी मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगले हफ्ते गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी। इस दौरान व्यापार, निवेश और सैन्य समझौतों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी।

Updated on: 07 Oct 2016, 09:58 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगले हफ्ते गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी। इस दौरान व्यापार, निवेश और सैन्य समझौतों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी।

यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में रूस और पाकिस्तान की सेना ने साझा सैन्य अभ्यास किया है।

भारत ने अमेरिका और अन्य देशों के साथ कई रणनीतिक व रक्षा सहयोग को लेकर समझौते किए हैं। जिसको रूस से दूरी के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब दोनों देश के प्रमुख की मुलाकात ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका) सम्मेलन में 16 अक्टूबर को रही है। इससे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिल सकती है।

सूत्रों का कहना है कि पुतिन और मोदी के बीच मुलाकात के दौरान रक्षा, व्यापार, निवेश और क्षेत्रिय मुद्दा चर्चा का विषय रहेगा।

गोवा शिखर-वार्ता के दौरान जिन रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की सम्भावना है, उन पर दोनों पक्ष लम्बे समय तक बातचीत करते रहे हैं और आजकल वे उन्हें अन्तिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो मोदी-पुतिन की मुलाकात के दौरान लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल एस-400 त्रिऊम्फ की खरीद, सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमानों और कामोव-28 हेलीकाप्टरों का मिलकर आधुनिकीकरण करने पर मुहर लग सकती है।

इसके अलावा, पांचवी पीढ़ी के विमान का बहु-प्रतीक्षित संयुक्त विकास और कामोव केए-26 हल्के हेलीकाप्टरों का संयुक्त उत्पादन भी शामिल हैं।

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दिसम्बर 2014 में नई दिल्ली में पहली बार शिखर-वार्ता की थी।