logo-image

LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए सभी देश, भारत की बड़ी कामयाबी

ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी चीन के शियामेन में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी समेत ब्रिक्स देशों के अध्यक्षों का स्वागत किया।

Updated on: 04 Sep 2017, 12:13 PM

नई दिल्ली:

ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी चीन के शियामेन में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी समेत ब्रिक्स देशों के अध्यक्षों का स्वागत किया।

पीएम मोदी चीन के शियामेन में ब्रिक्स देशों में सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर में पहुंचे। बता दें कि शियामेन में सोमवार से ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत हुई है।

इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि इस सम्मेलन का इस्तेमाल कूटनीति के मायनों को कायम रखने के लिए होना चाहिए ताकि 'बेहद गर्म मुद्दो' को भी सुलझाने में मदद मिल सके।

लाइव अपडेट्स

# आंतकवाद के मुद्दे को ब्रिक्स सम्मेलन में उठाया गया: भारतीय विदेश मंत्रालय

# आंतकवाद के सभी संगठनों हक्कानी, ISIS, जैश, लश्कर-ए-तैयबा के मुद्दे पर ब्रिक्स सम्मेलन में चर्चा हुई: भारतीय विदेश मंत्रालय

# बैठक में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों का ज़िक्र: भारतीय विदेश मंत्रालय

# ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों में सहमति बनी है- संयुक्त घोषणा पत्र

ब्रिक्स नेताओं ने साझा घोषणा पत्र में कहा, 'हम दुनिया भर में सभी आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं, जिसमें ब्रिक्स देशों में हुए हमले शामिल हैं। ' पीएम मोदी का ब्रिक्स में संबोधन 

पीएम मोदी का ब्रिक्स में संबोधन 

शांति और विकास के लिए सहयोग ज़रुरी- पीएम मोदी 

# विकास के लिए सुरक्षा ज़रुरी- पीएम मोदी 

# विकास के काम के लिए नई पहल है ब्रिक्स - पीएम मोदी

# गरीबी से लड़ रहे हैं, कालेधन के खिलाफ जंग छेड़ी, स्वच्छ भारत कार्यक्रम शुरु किया - पीएम मोदी

# 5 देश मिल कर विकास के लिए काम कर रहे हैं- पीएम मोदी

# ब्रिक्स के पांच देशों के विकास का स्तर समान- पीएम मोदी

# ब्रिक्स बैंकों ने कर्ज देने शुरु किए- पीएम मोदी

# हमारे घनिष्ठ संबंधों की पूरी दुनिया को ज़रुरत है क्योंकि हम पांच देश वैश्विक गवर्नेंस में अहम भूमिका निभाते है: शी जिनपिंग

# चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया कि चीन एनडीबी प्रोजेक्ट्स के लिए व्यवसायिक अवसरों को बढ़ावा देने और लॉन्ग टर्म विकास के के लिए 40 लाख डॉलर का सहयोग देगा।

# चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मौके पर कहा, 'जैसा कि दुनिया में गहरा परिवर्तन हुआ, ब्रिक्स सहयोग अधिक महत्वपूर्ण हो गया है'

# उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिस्थितियों में हमारे मतभेदों के बावजूद, हमारे पांच देश विकास के मंच पर समान चरण में हैं और समान विकास की वजहें साझा करते है। 

# हमें एक मत के साथ आवाज़ उठानी चाहिए और एक साथ वैश्विक शांति और विकास के लिए समाधान सुझाने चाहिए: शी जिनपिंग, राष्ट्रपति चीन 

(देखें वीडियो)

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें