logo-image

शहीदी दिवस पर पीएम मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को दी श्रद्धांजलि, कहा- नई पीढ़ी को देते हैं प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद ए आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को उननेक शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी।

Updated on: 23 Mar 2017, 12:51 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद ए आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को उननेक शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दे दिया जो पीढ़ियों को प्रेरणा दे रही हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इन तीनों देश भक्तों ने अपनी युवावस्था में अपने जीवन को देश के लिये कुर्बान किया ताकि आने वाली पीढ़ी खुली हवा में सांस ले सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर नमन करता हूं और पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाले उनके अभूतपूर्व साहस और देशभक्ति के लिए उन्हें सलाम करता हूं।'

और पढ़ें: ब्रेकफास्ट मीटिंग में पीएम मोदी की सांसदों को सलाह, ट्रांसफर-पोस्टिंग से रहें दूर, सुशासन को मूलमंत्र मानकर चलें

लाहौर षड्यंत्र मामले में आज ही के दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी गई थी। अंग्रेजों ने उनकी फांसी के लिये तय किये गए समय से कुछ घंटे पहले ही उन्हें फांसी दी थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा

और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने आडवाणी, जोशी और उमा से मांगा लिखित जवाब