logo-image

पीएम मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ की मुलाकात, सभी मंत्रालयों को दिए ये निर्देश

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी मंत्रालयों को 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर ध्यान देना चाहिए

Updated on: 10 Jun 2019, 10:12 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने सचिवों के साथ की बैठक
  • सभी मंत्रालय को दिए निर्देश
  • ईज ऑफ लिविंग में सुधार के लिए काम करें

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने दिल्ली में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी मंत्रालयों को 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर ध्यान देना चाहिए.

 

पीएम मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है. जनता ने फिर से सरकार का गठन किया. इसके लिए अधिकारियों की पूरी टीम को श्रेय जाना चाहिए. अधिकारियों की टीम ने पिछले पांच वर्षों में कड़ी मेहनत की. कल्पना की गई योजनाओं को जमीन पर लाया और उसका उत्कृष्ट परिणाम भी दिए.

पीएम मोदी ने सभी मंत्रालय के मंत्रियों को निर्देश दिए कि 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार के लिए काम करें. जीवन को किस तरह से अच्छा बनाया जा सकता है. इस पर काम करें. लोगों की समस्या को समझें और उसके समाधान के लिए काम करें. लोकसभा चुनाव में जो जनादेश में मिला है. उसकी आकांक्षा पर खरा उतरें.