logo-image

कौन बनेगा उत्तराखंड सीएम, पीएम मोदी ने हरीश रावत को हराने वाले दोनों विधायकों को चाय पर बुलाया

इन अटकलों के बीच कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केयरटेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हराने वाले विधायकों को अपने आवास पर चाय पर बुलाया है।

Updated on: 14 Mar 2017, 07:00 PM

नई दिल्ली:

इन अटकलों के बीच कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केयरटेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हराने वाले विधायकों को अपने आवास पर चाय पर बुलाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूद्रपुर -किच्छा के बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला और हरिद्वार ग्रामीण चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के विधायक यतीश्वरानन्द को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पर दिल्ली बुलाया है। हरीश रावत इन दोनों सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशी थे।

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की बुरी हार हुई है। कांग्रेस को इस बार के चुनावों में सिर्फ 11 सीटें ही मिल पाई हैं। जबकि पिछली बार कांग्रेस ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इन चुनावों में बीजेपी ने अपनी सीटें 31 से बढ़ाकर 57 सीटों कर रिकार्ड जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

हरीश रावत को हराने वाले दोनों बीजेपी उम्मीदवारों की जीत पर खुद बीजेपी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बधाई दी थी। साथ ही दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया था। निमंत्रण देते हुए दोनों विधायकों को मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने को लेकर बधाई दी और दिल्ली आने का न्योता दिया। दोनों विधायक 16 मार्च को दिल्ली आएंगे।

और पढ़ें: जेटली ने गोवा में BJP के दावे को सही ठहराया, कहा- कांग्रेस को शिकायत करने की आदत है

और पढ़ें: जानें, चौथी बार गोवा के सीएम का शपथ ले रहे मनोहर पर्रिकर के बारे में